राजेंद्र नगर सेक्टर 2आरएम ब्लॉक की आरडब्ल्यूए का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

आरएम ब्लॉक सेक्टर -2, राजेंद्र नगर , में आरडब्ल्यूए कार्यकारिणी का शपथग्रहण
साहिबाबाद(एसपी चौहान)।
      रविवार को आरएम ब्लॉक सेक्टर 2 ,राजेन्द्र नगर, साहिबाबाद में आरडब्ल्यूए की नई कार्यकारिणी का गठन होने के बाद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।      जानकारी के अनुसार आरडब्ल्यूए के चुनाव में विनोद कुमार शिशौदिया अध्यक्ष, श्रीमती कुसुम राणा उपाध्यक्ष, जितेन्द्र गौतम सचिव, मोहित सिंह कोषाध्यक्ष और पुष्कर पाल शर्मा  संयुक्त सचिव चुने गये। सभी पदाधिकारी ने तिरंगे झंडे के नीचे शपथ ग्रहण की। एमएस भाटिया, के पी गुप्ता, दिगमोहन सिंह नेगी और जितेन्द्र वर्मा ने चुनाव समिति के तौर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया । इस अवसर पर पार्षद राहुल शर्मा पूर्व पार्षद श्रीमती हेमलता शर्मा और आलोक शर्मा, अमर पाल सिंह मलिक, धनंजय श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, संतोष शर्मा, संजय गुप्ता, के एन कौशिक, प्रमोद तरार, नरेंद्र शर्मा, गोविंद वर्मा, भूदत्त शर्मा  डॉ० दीपक गौतम संजय अरोड़ा, एच एस राणा, देवेन्द्र सिंह सोम, प्रेम कटारिया, रिंकी राणा, उर्वशी सोम, माधुरी गौतम सुषमा शिशौदिया, रेखा कटारिया, सरिता रघुवंशी एवं कालोनी के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
     अंत में अध्यक्ष विनोद कुमार शिशौदिया के अध्यक्षीय धन्यवाद किया तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।

Comments

Popular posts from this blog

अखंड राजपूताना सेवा संस्थान का परिचय सम्मेलन सकुशल संपन्न

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में

समाज की बेहतरी के लिए क्षत्रिय समाज को व्यापार में उतरना चाहिए