एडिशनल डीसीपी की विदाई और डीसीपी सिटी का अभिनंदन किया पत्रकारों ने
पत्रकारों ने डीसीपी सिटी का किया अभिनंदन और एडिशनल डीपी ट्रैफिक को दी विदाई
साहिबाबाद(एसपी चौहान)।
वसुंधरा में एक आयोजित एक समारोह में गाजियाबाद के पत्रकारों ने एडिशनल डीसीपी यातायात रामानंद कुशवाहा के बहराइच एसपी सिटी के पद पर तबादला होने के उपलक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया इसी आयोजन में डीसीपी (सिटी) निपुण अग्रवाल की जगह आए कुमार ज्ञानंजय सिंह का अभिनंदन किया। इस अवसर पर गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर रेट के अधिकारी और दर्जनों पत्रकार उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार एसपी चौहान द्वारा किया गया।
वसुंधरा में आयोजित अभिनंदन और विदाई समारोह में एडिशनल सीपी दिनेश कुमार पी डीसीपी देहात विवेक चंद्र यादव, डीसीपी सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह, एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय, नंदग्राम एसीपी रवि कुमार, कवि नगर एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव, एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह, एसीपी कोतवाली निमेश पाटिल तथा एसडीम विनय कुमार सिंह के अलावा पत्रकार अनुज चौधरी,शक्ति सिंह, चंदन राय ,ठाकुर पंकज सिंह, अशोक कौशिक , अशोक शर्मा, सलामत मियां, दीपक भाटी, अशोक ओझा ,लोकेश राय, योगेंद्र सागर, संजीव शर्मा, मनोज गुप्ता, गौरव शशि नारायण, आशुतोष गुप्ता, नितिन राजपूत, कर्मवीर कश्यप, तौसीफ कर्दम , मनोज गुप्ता , चंदन सिंह, रोहित सिंह, गौरव, सोनू अरोड़ा, उदयवीर सिंह, सत्येंद्र राघव, हिमांशु शर्मा, अमित राणा, जुबेर अख्तर, डा.महकार सिंह, अवनीश मिश्रा, मुकेश कर्दम, अरुण चंद्रा, मयंक गौड़, सुमित सिसोदिया मुकेश सिंघल, आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर पत्रकारों ने एडिशनल डीसीपी यातायात रामानंद कुशवाहा के व्यवहार और कार्यशैली की तारीफ की तथा गाजियाबाद में वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाना और हेलमेट पहनना की आदत डालने के लिए धन्यवाद दिया।
अपने संबोधन में एडिशनल क दिनेश कुमार पी ने रामानंद कुशवाहा को एक कुशल पुलिस अधिकारी बताया जिन्होंने गाजियाबाद के यातायात संभालने के अलावा कावड़ यात्रा और किसान आंदोलन के दौरान यातायात को सुचारू रूप से चलाने में उनकी तारीफ की।
अपने विदाई समारोह में से अभिभूत रामानंद कुशवाहा ने खुशी जाहिर की के उन्हें शहर के पत्रकार विदाई दे रहे हैं जो उनके लिए सौभाग्य बात है और भी पत्रकारों के व्यवहार को याद रखेंगे सदा आगे जहां भी रहेंगे पत्रकारों का सहयोग लेंगे।
नव आगंतुक डीसीपी नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने भरोसा दिलाया कि वे गाजियाबाद की जनता को पूर्व के अधिकारियों की तरह कोई तकलीफ नहीं होने देंगे तथा जनता और पत्रकारों का भरपूर सहयोग लेंगे और उनका भरपूर सहयोग करेंगे। कानून व्यवस्था के मामले वे हर समय हर आम और खास आदमी के लिए उपलब्ध रहेंगे।
इस अवसर पर पत्रकारों ने एडिशनल डीसीपी यातायात रामानंद कुशवाहा के स्थानांतरण पर शाल उड़ाकर सम्मानित किया तथा एक स्मृति चिन्ह और पुष्प गुच्छ देकर विदाई दी।
Comments
Post a Comment