प्रतिभाशाली शिक्षकों को सम्मानित करेगी इंदिरापुरम ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन

इंदिरापुरम ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस 20 प्रतिभाशाली शिक्षकों को करेगी सम्मानित
 साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
     इंदिरापुरम ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस, तपेन्दु एजूकेशन सोसाइटी के तत्वाधान में रविवार को श्री सत्य साईं ऑडिटोरियम लोधी रोड प्रगति विहार नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में करीब 20 प्रतिभाशाली शिक्षकों को सम्मानित करेगी। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक होंगे। इस समारोह का नाम मारीचि  रखा गया है।
     इंदिरापुरम स्थित इंदिरापुर पब्लिक स्कूल में आयोजित एक प्रेस वार्ता में इंदिरापुरम ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस की सीईओ श्रीमती रीता सिंह एवं तपेन्दु एजूकेशन सोसाइटी की अध्यक्षा श्रीमती शालिनी सिंह ने पत्रकारों को बताया कि इंदिरापुरम ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन, तपेन्दु एजूकेशन सोसाइटी के तत्वाधान में 16 दिसंबर 2023 को श्री सत्य साईं ऑडिटोरियम लोधी रोड प्रगति विहार नई दिल्ली में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाले करीब 20 शिक्षकों को सम्मानित करेगी‌। इस समारोह का नाम उन्होंने मरीचि दिया है। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, विशिष्ट स्थिति जोसेफ इमेनुएल (निदेशक सीबीएसई एकेडमी) तथा इंद्रपाल सिंह क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर भारत कैंब्रिज बोर्ड होंगे। 
      इस अवसर पर श्रीमती रीता सिंह ने बताया के सम्मानित किए जाने वाले शिक्षक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से, ग्रामीण इलाकों से, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं में से, चाय  असम और उड़ीसा के चाय बागानों  तथा अन्य क्षेत्रों से चयनित किए गए हैं। जिन्होंने शिक्षक के तौर पर ऐसे काम किए हैं जो न केवल अद्वितीय हैं बल्कि जीवन और विचारधारा बदलने वाले हैं। 
      इस अवसर पर एडिशनल डायरेक्टर स्कूल सिस्टम रेनू शर्मा, तथा स्नेह लता कृष्णन भी उपस्थित थीं।
सत्यपाल सिंह चौहान।

Comments

Popular posts from this blog

अखंड राजपूताना सेवा संस्थान का परिचय सम्मेलन सकुशल संपन्न

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में

समाज की बेहतरी के लिए क्षत्रिय समाज को व्यापार में उतरना चाहिए