महाराणा प्रताप चौक वसुंधरा पर लगेगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर और होगा भंडारा

महाराणा प्रताप सेवा संस्थान शिवरात्रि को कराएगा आमजन के स्वास्थ्य की जांच और भंडारा
साहिबाबाद(एसपी  चौहान)।
महाराणा प्रताप सेवा संस्थान महाराणा प्रताप चौक वसुंधरा में शिवरात्रि के दिन एक चिकित्सा शिविर का आयोजन करेगा जिसमें आम जरूरतमंद लोगों के स्वास्थ्य की जांच नि:शुल्क की जाएगी तथा गरीब तथा आम लोगों के लिए भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
      संस्था के अध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि जिस स्थान पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति की स्थापना की जानी है उस दिव्य स्थान पर शिवरात्रि के दिन आमजन के लिए स्वास्थ्य की जांच के अलावा दवाइयां नि: शुल्क प्रदान की जायेंगी। तदुपरांत  आम लोगों के लिए भंडारे का आयोजन होगा। 
         यह निर्णय एक बैठक में लिया  गया जिसमें  उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद के सेवानिवृत्ति अधीक्षण अभियंता चंद्रपाल सिंह,जल निगम के मुख्य अभियंता शिवराज सिंह पुंडीर, सीमा सिंह भदोरिया, सुप्रिया भदोरिया, वीपी सिंह, बीबी सिंह,सीएल गुप्ता, ओमप्रकाश गौड़, केपी सिंह, एसपी चौहान,निशा छोंकर, वेद प्रकाश छोंकर तथा डॉक्टर अनिल राघव आदि उपस्थित थे।
     इस अवसर पर मूर्ति स्थापना के लिए 21हजार रुपये डॉक्टर अनिल राघव द्वारा दिए गए।

Comments

Popular posts from this blog

निर्वाण फाउंडेशन ने शस्त्र पूजन के साथ मनाया दशहरा पर्व

मूर्ति स्थापना के संदर्भ में भारत सरकार के रक्षा मंत्री से मिले केपी सिंह

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना