शहीदी दिवस पर याद किया गया देश के शहीदों को
शहीदी दिवस पर,शहीदों को किया गया याद।
साहिबाबाद(एसपी चौहान)।
आर्यन एकेडमी जूनियर हाई स्कूल श्यामपार्क मेन में आज शहीदी दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के प्रमुख जननायक भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत को शहीद दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर रामकली प्यारेलाल जन सेवा पीठ द्वारा समाज सेवा, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में सुंदर योगदान करने वाले अनेक लोगों को प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जानकारी के अनुसार सहीद दिवस समारोह की अध्यक्षता आरडब्ल्यूए श्याम पार्क मेन सोसाइटी साहिबाबाद के अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार एसपी चौहान ने की।इस अवसर पर संस्कृत के महान विद्वान तथा पूर्व प्रधानाचार्य वीएल गौड़ व्योमशेखर ने छात्रों और प्रतिभावान लोगों को अपना आशीर्वाद दिया।
स्कूल के प्रबंधक संजीव गौड़ ने शहीद दिवस पर संक्षिप्त रूप से चर्चा की। उन्होंने बताया कि देश की आजादी दिलाने में हजारों लोगों ने अपनी प्राणों की आहुतियां दी थीं लेकिन भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव द्वारा सबसे पहले दी गई प्राणों की आहुति एक ऐसी मिसाल बन गई जिसने देश को झकझोर कर रख दिया। युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं और हर आम और खास को स्वतंत्रता आंदोलन में कूदने के लिए विवश कर दिया। तीनों शहीदों को आज के दिन लाहौर की जेल में अंग्रेजों ने छल से फांसी दी थी। हर भारतवासी तीनों बलदानियों के लिए नमन करता है और अपने आप को उनका ऋणी मानता है।
इस मौके पर स्कूल की छात्रा खुशी, परी, कुमकुम आदि ने शहीदों के विषय में अपने विचार रखे। समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने शहीदों को पुष्पांजलि और माल्यार्पण कर अपनी भाविनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर रामकली प्यारेलाल जन सेवा पीठ के द्वारा समाज सेवा, शिक्षा ,व्यवसाय तथा अन्य क्षेत्रों में बेहतरीन काम करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह दे कर उन्हें सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों में दिल्ली के एक विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं राष्ट्रपति पदक से पुरस्कृत बृजेश सिंह जादौन के अलावा जगतार सिंह भट्टी, सुरेंद्र सिंह बुंदेला, निर्मल सिंह, अभय राय के अलावा छात्र हर्ष स्वामी, वैष्णवी सिंह, नितेश शर्मा, रितिक गौतम, मंजरी मिश्रा आदि प्रमुख रूप से थे। इस अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष महिपाल सिंह बैसला और राजेश सिंह आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment