पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी तीसरा भी गिरफ्तार
दो अलग-अलग पुलिस मुठभेड़ में तीन गिरफ्तार,गोली लगने से दो बदमाश घायल
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
थाना साहिबाबाद पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ के दौरान एक लुटेरा घायल अवस्था में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस, लूट व चोरी की घटनाओं से संबंधित 7,400 रूपये व चोरी की एक मोटर साइकिल बरामद की है।
दूसरी घटना थाना कौशांबी क्षेत्र में हुई जहां एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया और दूसरा फरार हो गया लेकिन कुछ देर बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों हत्या के एक आरोप में वांछित चल रहे थे।
एसीपी साहिबाबाद श्वेता कुमारी यादव ने बताया कि थाना साहिबाबाद पुलिस टीम द्वारा आपराधिक घटनाओं के दृष्टिगत करहैड़ा फरुखनगर रोड पर बटेर पथ मोड के पास चेकिंग की जा रही थी, तभी दो बाइक सवार व्यक्ति फरुखनगर की तरफ से आते दिखाई दिए। इनको रुकने का इशारा किया गया तो वे रुके नहीं । उन्होंने अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया और भागने लगे। इसके जवाब में पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ कार्यवाही की जिसमें एक बदमाश के बाए पैर में गोली लग गई । घायल अवस्था में बदमाश को गिरफ्तार कर इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया गया। जबकि उसका साथी रात के अधेरे का फायदा उठाकर भाग गया । फरार बदमाश की तलाश पुलिस कर रही है।
पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम शाहनवाज पुत्र वल्लेद्दीन निवासी ईदगाह के पास इकबाल कॉलोनी पसौडा थाना टीलामोड गाज़ियाबाद बताया।इसके विरुद्ध एनसीआर क्षेत्र में पहले से ही लूट व चोरी के आधे दर्जन मुकद्दमे दर्ज हैं।
फोटो कैप्शन- पुलिस की गोली से घायल बदमाश। फाइल एफ-1
एक अन्य घटना में थाना कौशाम्बी पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ के दौरान हत्या के अभियोग में वांछित दो हत्या आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं । इनके कब्जे से एक तमंचा व घटना में प्रयुक्त एक कार बरामद हुई है।
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को थाना कौशाम्बी पुलिस टीम द्वारा आपराधिक घटनाओं के दृष्टिगत 2/5 पुलिया थाना क्षेत्र कौशाम्बी पर सघन चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक कार आती हुई दिखाई दी । जिनको पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया । लेकिन कार में बैठे दोनों लोगों ने पुलिस टीम को चेकिंग करते हुए देख कार को तेजी से भगाया, जिससे कार आगे चलकर टकरा गई। कर में बैठे दोनों लोगों ने बाहर निकल कर पुलिस टीम को अपने पास आता देख जान से मारने की नीयत से पुलिस पार्टी पर गोली चला दी और भागने लगे । जवाब में पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ करवाई की जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई । उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया गया तथा दूसरे बदमाश को भी पुलिस टीम द्वारा थोड़ी देर के अंतराल में पकड़ लिया ।
पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए दोनों बदमाशों ने अपना नाम क्रमशः जीशान तथा आले नवी बताया। अन्य पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों द्वारा थाना कौशाम्बी क्षेत्र में हुई हत्या में संलिप्तता को स्वीकार किया है। इनमें एक जीशान अंसारी पुत्र मुस्लिम अंसारी निवासी कविता पैलेस आज़ाद विहार कॉलोनी थाना खोड़ा गाजियाबाद उम्र करीब 22 वर्ष है तथा दूसरा आले नवी पुत्र कमरुद्दीन निवासी ग्राम अनूपपुर डिबाई थाना सिंभावली जनपद हापुड़ उ0प्र0 उम्र करीब 27 वर्ष है।
इनसे एक तमंचा व घटना में प्रयुक्त एक कार बरामद हुई है
Comments
Post a Comment