यशोदा अस्पताल में हैलीपेड व रोबोटिक ऑपरेशन सुविधा भी

चिकित्सा के साथ प्रशिक्षण भी देगा यशोदा अस्पताल 
साहिबाबाद (एसपी चौहान)।
     यशोदा मेडिसिटी अस्पताल इंदिरापुरम आपातकालीन प्राथमिक चिकित्सा के साथ-साथ लोगों को ट्रेनिंग भी देगा जिससे वह किसी आकस्मिक घटना के समय जरूरतमंद व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देकर उसकी जान बचा सकें। 
       एसवीपी गुलमोहर रेजिडेंसी अहिंसा खंड इंदिरापुरम के एक प्रतिनिधिमंडल ने यशोदा मेडिसिटी अस्पताल इंदिरापुरम का दौरा किया और वहां मिलने वाली चिकित्सीयो सुविधाओं की जानकारी ली।
         सुप्रिया सिंह के नेतृत्व में निवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को अस्पताल पहुंचा था। वहां अस्पताल के अध्यक्ष पीएन अरोड़ा ने अस्पताल में दी जाने वाली सुविधाओं के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एयर टैक्सी के लिए उन्होंने अस्पताल में हेलीपैड बनवाया हुआ है। अब सीधे मरीज को हवाई मार्ग से अस्पताल तक पहुंचने में सुविधा होगी। अस्पताल की निदेशक उपासना अरोड़ा ने आपातकालीन चिकित्सा के विषय में बताया कि उनका अस्पताल लोगों को आकस्मिक  चिकित्सा देने के अलावा प्रशिक्षण भी देगा जिससे आपातकालीन स्थिति में किसी व्यक्ति की आम नागरिक द्वारा की जा सकेगी। अस्पताल के सीओओ डॉक्टर सुनील डागर और वाणिज्यिक महाप्रबंधक सुरेश बल्ली ने बताया की 1200 बेड का यह अस्पताल विश्व स्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित है। जहां सुविधाओं के अलावा चिकित्सा भी विश्व स्तर की होगी। अस्पताल में रोबोटिक आपरेशन की चिकित्सा सेवा भी  उपलब्ध है। 
      प्रतिनिधि मंडल में सुप्रिया सिंह के अलावा संजीव सिंह, आरके अग्रवाल, अश्वनी कौल, शशिकला अग्रवाल तथा अनिरुद्ध अखोरी आदि थे।

Comments

Popular posts from this blog

वसुंधरा चौक पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित, अब लोकार्पण की तैयारी होगी

क्षत्रिय परिचय सम्मेलन 13 अप्रैल को नोएडा में

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति पहुंची वसुंधरा,जल्दी होगी स्थापना