सड़क सुरक्षा सप्ताह में छात्रों ने सीखे सुरक्षा के नियम

स्वामी विवेकानंद स्कूल में मनाया गया सड़क सुरक्षा सप्ताह साहिबाबाद(एसपी चौहान) स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर साहिबाबाद में द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह आज संपन्न हो गया। मीडिया प्रभारी ललिता त्यागी ने बताया कि इस श्रृंखला में 25सितम्वर को विद्यालय में सड़क सुरक्षा से संबंधित स्लोगन प्रतियोगिता कराई गई। 26 को सड़क सुरक्षा से संबंधित कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 27 को सड़क सुरक्षा से संबंधित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 28को सड़क सुरक्षा से संबंधित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा 29 को सुरक्षा नियमों से संबंधित क्विज प्रतियोगिता कराई गई। समापन पर ब्रहस्पतिवार को सुरक्षा नियमों से संबंधित शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आम आदमी की रोजमर्रा की जिंदगी में सड़क एक अहम भूमिका निभाती है प्रत्येक आयु वर्ग के व्यक्ति को दिन में न जाने कितनी बार सड़क से गुजरना पड़ता है उसी उद्देश्य को ध्य...