एड्स अब लाइलाज नहीं

जागरूकता से एड्स से बचा जा सकता है साहिबाबाद (एसपी चौहान)। .वसुंधरा स्थित ले क्रेस्ट हॉस्पिटल में विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अस्पताल के अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने एचआईवी तथा एड्स से बचाव के लिए सुझाव दिए और कहा कि एड्स जैसी बीमारी से आपकी जागरूकता बचा सकती है। अस्पताल की वरिष्ठ प्रीवेंटिव हेल्थ व एचआईवी ऐड्स विशेषज्ञ डॉ रूबी बंसल ने बताया कि पहले कोविड से पहले एड्स भय जनता में होता था,जो कि समय के साथ ऐड्स संबंधी भ्रांतियां दूर हुईं और भेदभाव घटा।इससे देश में एड्स और एचआईवी के रोगियों की संख्या भी घटी है। उन्होंने कहा जागरूकता ही बचाव का सबसे अच्छा तरीका है। अभी है रोग जानलेवा नहीं है इसकी दवाइयां है और इलाज से लंबा जीवन जिया जा सकता है।उन्होंने कहा कि हमारे देश में 15 से 49 वर्ष की आयु में 0.22 प्रतिशत एचआईवी का प्रसार है तथा दिल्ली एनसीआर में 0.41 तथा यूपी में 0.10 प्रतिशत है। नसों के जरिए ड्रग्स लेने वालों में संक्रमण की संख्या सबसे ज्यादा है उन्होंने कहा कि सारि...