एसएसपी गाजियाबाद मुनिराज को भावभीनी विदाई दी पत्रकारों ने

गाजियाबाद जिले के आखरी एसएसपी मुनिराज को दी पत्रकारों ने दी भावभीनी विदाई साहिबाबाद(एसपी चौहान)। इंदिरापुरम स्थित एक अतिथि गृह में गाजियाबाद के पत्रकारों ने मिलकर गाजियाबाद से अयोध्या को स्थानांतरित हुए एसएसपी मुनिराज का विदाई समारोह का आयोजित किया । समारोह की अध्यक्षता जिलाधिकारी गाजियाबाद राकेश सिंह ने की तथा समारोह का संचालन वरिष्ठ पत्रकार एसपी चौहान ने किया। समारोह की शुरुआत पत्रकार अनुज चौधरी के उदबोधन से हुई जिसमें उन्होंने स्थानांतरित हुए एसएसपी मुनिराज को गाजियाबाद का आखरी एसएसपी बताया क्योंकि उनके बाद गाजियाबाद जिला कमिश्नरी बन जाने के कारण यहां तैनाती कमिश्नर की की गई है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मुनिराज एक कर्तव्यनिष्ठ, मेहनती ईमानदार और स्वच्छ प्रशासक रहे हैं। जिन्होंने अपने का 8 महीने कार्यकाल में अनेक बड़ी चुनौतियों का सामना किया और जिले में कानून का राज स्थापित किया। इस अवसर पर पत्रकार सलामत मियां, अशोक ओझा, अशोक कौशिक, दीपक चौधरी, शक्ति सिंह ,संजीव शर्मा,चंदन राय, राजीव मिश्रा, अवनीश ...