आर्यन एकेडमी जूनियर हाई स्कूल के बच्चों ने लगाई प्रदर्शनी
आर्यन स्कूल में प्रदर्शनी का आयोजन साहिबाबाद (एसपी चौहान)। श्याम पार्क मेन स्थित आर्य अकादमी जूनियर हाई स्कूल में रविवार को 'राज्य एवं विज्ञान प्रदर्शनी' का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में विभिन्न राज्यों की जानकारी के अलावा छात्रों ने अपनी विज्ञान प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें कक्षा 7 और 8 के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। विद्यालय के प्रबंधक निशांत गौड़ ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी स्कूल के छात्रों ने अनेक प्रकार के साइंस मॉडल बनाकर आमंत्रित अतिथियों और अभिभावकों के सामने खूबसूरत ढंग से प्रदर्शनी में रखे गए मॉडल आदि की जानकारी दी। इसमें स्कूल के सातवीं कक्षा के छात्र अंश पांडे द्वारा मानव हृदय का चित्रण एक खूबसूरत मॉडल के द्वारा किया गया। इसी प्रकार से आठवीं कक्षा के छात्र अंश पांडे ने पेड़ों को किस प्रकार से भोजन प्राप्त होता है इस बात को फोटोसिंथेसिस मॉडल के द्वारा पेश किया। आयुष ने एसिड रेन का मॉडल तथा दीक्षा ने बेस्ट वॉटर पुरीफिकेशन का मॉडल, तालिब ने चंद्रयान 3 का मॉडल बनाकर आमंत्रित लोगों का मन मोह लिया। इसी प्रकार से...