पूज्य श्री तन सिंह जी की जन्म शताब्दी रविवार को नेहरू स्टेडियम में,मुख्य अतिथियों को किया आमंत्रित
पूज्य श्री तन सिंह जी की जन्म शताब्दी वर्ष मनाने की तैयारी अंतिम दौर में गाजियाबाद (एसपी चौहान)। नेहरू स्टेडियम दिल्ली में आयोजित पूज्य तन सिंह जी के जन्म शताब्दी समारोह की तैयारी अंतिम दौर में हैं। इस तैयारी के क्रम में मुख्य अतिथियों को निमंत्रण पत्र प्रदान किए गए तथा शेष बचे हुए क्षेत्र में जनसंपर्क किया गया। जनसंपर्क करने और निमंत्रण पत्र देने के संदर्भ में क्षत्रिय युवक संघ के उम्मेद सिंह जैसलमेर,सुमेर सिंह जोधपुर के अलावा अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर केपी सिंह रहे। आपका सहयोग धीरज तोमर, सुनील सिंह और भानु सिसोदिया द्वारा किया गया। जनसंपर्क के क्रम में खतौली में हरेन्द्र सिंह सोम, पंकज तोमर, भूपेंद्र सिंह सोम,भरौटा में गौरव राणा, राहुल सोम। जीतपुर में ऋषिपाल सोम, मोहित राणा ,विजय पंवार, सेवक पंवार,कुसावली में नरेश सोम, विक्रांत सोम, दौलतपुर में पूर्व प्रधान यशपाल सिंह, विक्रम सिंह ,जगपाल सिंह, सुरेश सिंह ग्राम प्रधान पवन सोम, विपिन सिंह ,ऋषिपाल सिंह ...