नेताजी मंत्री बन गये,वादा भूले,जनता के लोगों ने गंगाजल के लिए कसी कमर
गंगाजल के लिए चलाई गई मुहिम ने गति पकड़ी साहिबाबाद(एसपी चौहान)। ट्रांस हिंडन क्षेत्र साहिबाबाद के मोहन नगर जोन में नगर निगम द्वारा आपूर्ति किए जाने वाला पानी खराब है। जिसकी टीडीएस 1200 से ऊपर बताई जाती है। पानी की खराब क्वालिटी से छुटकारा पाने के लिए कुछ लोगों ने साहिबाबाद आरडब्लूए महासंघ बनाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने का बीड़ा उठाया है। यह ज्ञापन 5 लाख लोगों के हस्ताक्षर युक्त होगा और सीधा मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें सोंपा जाएगा। अभी ढाई लाख लोगों के हस्ताक्षर हो चुके हैं ढाई लाख लोगों के और हस्ताक्षर कराने हैं । दुख की बात यह है कि इस आंदोलन में जनप्रतिनिधियों का सहयोग और सहानुभूति नहीं दिख रही है। एक मुलाकात में साहिबाबाद आरडब्लूए महासंघ के संयोजक प्रमोद राणा एवं उनके साथी नंदकिशोर लोधी ने एक मुलाकात में बताया कि गंगाजल की आपूर्ति मोहन नगर जोन में कराने के लिए उनका आंदोलन पिछले दो महीने से चल रहा है और इसके लिए वे ढाई लाख लोगों से अब तक हस्ताक्षर करा चुके हैं ।ढाई लाख और लोगों के हस्ताक्षर कराने के बाद यह ज्ञापन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ को दिया जाएग