Posts

Showing posts from November, 2024

गंगाजल आंदोलन के समर्थन केे लिए आया धार्मिक संगठन आगे

Image
गंगा वॉटर सप्लाई के समर्थन में धार्मिक संस्था भी आईं आगे  साहिबाबाद(एसपी चौहान)। मोहन नगर जोन में पीने के पानी के लिए गंगाजल की मांग जोर पकड़ती जा रही है। सामाजिक  और धार्मिक समिति इस अभियान में बढ़ चढ़कर सहयोग कर रही है। किन्नर समाज पहले ही अपना समर्थन व्यक्त कर चुका है।        जानकारी के अनुसार श्री अय्यप्पा टेंपल सेवा संघम लाजपत नगर ने भी अपना हर तरह से सहयोग देने का वादा किया है। श्री अय्यप्पा टेंपल सेवा संघम बी ब्लॉक लाजपत नगर के मंदिर समिति के अध्यक्ष वीआरडी मेनन और महासचिव वीजे नायर और उनकी टीम ने मोहन नगर जॉन क्षेत्र में गंगाजल की सप्लाई के लिए आरडब्ल्यूए साहिबाबाद महासंघ द्वारा चलाए जा रहे अभियान का समर्थन किया है और ऐलान किया है कि उनका संगठन हर तरह से इस मांग के लिए चलाए जा रहे संघर्ष में सहयोग करेगा।        साहिबाबाद आरडब्लूए महासंघ संस्था के संयोजक प्रमोद राणा का कहना है कि ट्रांस हिंडन  जोन  के मोहन नगर जोन गंगाजल के लिए अछूता रह गया है। जबकि वसुंधरा जोन में गंगाजल की आपूर्ति की जा रही है। ...

पीने के लिए गंगाजल की मांग पर किन्नर समाज ने किया समर्थन

Image
साहिबाबाद RWA महासंघ की गंगा वॉटर की मांग का किन्नर समाज ने किया समर्थन  साहिबाबाद(एसपी चौहान)।            आरडब्ल्यूए साहिबाबाद मोहन नगर जोन में पीने के पानी के लिए गंगाजल की आपूर्ति करने की मांग कर रहा है। मांग बहुत पुरानी है लेकिन मांग के समर्थन में अब कोई राजनीतिक पार्टी का नेता नहीं बल्कि आम आदमी हैं । इसके लिए 5लाख लोगों के हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं, इसके बाद 5 लाख लोगों के हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया जाएगा।           संस्था के संयोजक प्रमोद राणा ने बताया कि वे हिंडन पार क्षेत्र के मोहन नगर जोन में पीने के पानी के लिए गंगाजल की मांग कर रहे हैं । यह मांग बहुत पुरानी है स्थानीय विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने करीब 10 साल पहले यह मांग की थी। तब ढाई लाख लोगों के हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन दिया गया था, लेकिन यह मांग आज तक पूरी नहीं हुई। अब यह मांग आम जनता कर रही है और इसके लिए 5 लाख लोगों के हस्ताक्षर ज्ञापन पर कराए जा रहे हैं। जब गंगाजल का पानी ...

महाराणा प्रताप की मूर्ति अनावरण के लिए संतो को निमंत्रित किया गया

Image
महाराणा प्रताप की मूर्ति अनावरण का निमंत्रण रामानंदाचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी कामदगिरि पीठाधीश्वर जगतगुरु श्री चित्रकूट धाम मप्र को गाजियाबाद(एसपी चौहान)।        वसुंधरा चौक गाजियाबाद में स्थापित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति के अनावरण के संबंध में अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के अध्यक्ष ने अनेक प्रमुख संतों को आमंत्रित किया है तथा  अनावरण के लिए होने वाले समारोह में पधारने के लिए उनसे आग्रह किया है।         अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर केपी सिंह ने बताया कि उन्होंने प्रमुख संतों को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति के अनावरण समारोह में आमंत्रित किया है तथा उन्हें संस्था की एक पुस्तिका और निमंत्रण  पत्र भेंट किया है। इनमें प्रमुख रूप से रामानंदाचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी कामदगिरि पीठाधीश्वर जगदगुरु श्री चित्रकूट धाम मध्य प्रदेश के अलावा  केके शर्मा मुख्य संयोजक श्री कामदी गिरी राम कथा आयोजन समिति वसुंधरा गाजियाबाद,परम आदर्णीय महंत रूप नारायण दास जी महाराज गौरी हार मंदिर कामतानाथ श्री चित्रकूट...

आरएसएस प्रचारक के सामने रखीं क्षत्रिय समाज की वेदना

Image
आरएसएस के प्रचारक प्रांत से क्षत्रिय संगठनों ने मिलकर अपने समाज की उपेक्षा पर चिंता व्यक्त की  साहिबाबाद (एसपी चौहान)। अखंड राजपूताना सेवा संस्थान,क्षत्रिय महासभा गाजियाबाद  राजपूत सभा साहिबाबाद, राजपूत सभा मधी क्षेत्र, निर्वाण फाऊंडेशन, वसुंधरा क्षत्रिय कल्याण समिति, पुंडरीक फाउंडेशन, वीर कुंवर सिंह शोध संस्थान सहित अनेक क्षत्रिय संगठनों के पदाधिकारी ने ओलीव काउंटी सेक्टर 5 वसुंधरा में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक के एक कार्यक्रम में भाग लिया और क्षत्रिय समाज की राजनीतिक और सामाजिक स्थिति से उन्हें अवगत कराया तथा सहयोग मांगा।       अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि वे अन्य क्षत्रिय संगठनों के अध्यक्षों जैसे राजपूत सभा  साहिबाबाद से भूपेंद्र सिंह, निर्वाण फाउंडेशन से वेद प्रकाश चौहान, मधी क्षेत्र राजपूत सभा से रामौतार सिंह, वीर कुंवर सिंह शोध संस्थान से एमपी सिंह ,पुंडरीक फाउंडेशन से वरुण सिंह पुंडीर क्षत्रिय महा सभा गाजियाबाद से वेदपाल सिंह कुशवाहा वसुंधरा क्षत्रिय कल्याण समिति से पीएस पठानिया, अखं...

नेताजी मंत्री बन गये,वादा भूले,जनता के लोगों ने गंगाजल के लिए कसी कमर

Image
गंगाजल के लिए चलाई गई मुहिम ने गति पकड़ी   साहिबाबाद(एसपी चौहान)। ट्रांस हिंडन क्षेत्र साहिबाबाद के मोहन नगर जोन में नगर निगम द्वारा आपूर्ति किए जाने वाला पानी खराब है। जिसकी टीडीएस 1200 से ऊपर बताई जाती है। पानी की खराब क्वालिटी से छुटकारा पाने के लिए कुछ लोगों ने साहिबाबाद आरडब्लूए महासंघ बनाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने का बीड़ा उठाया है। यह ज्ञापन 5 लाख लोगों के हस्ताक्षर युक्त होगा और सीधा मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें सोंपा जाएगा। अभी ढाई लाख लोगों के हस्ताक्षर हो चुके हैं ढाई लाख लोगों के और हस्ताक्षर कराने हैं । दुख की बात यह है कि इस आंदोलन में जनप्रतिनिधियों का सहयोग और सहानुभूति नहीं दिख रही है।      एक मुलाकात में साहिबाबाद आरडब्लूए महासंघ के संयोजक प्रमोद राणा एवं उनके साथी नंदकिशोर लोधी ने एक मुलाकात में बताया कि गंगाजल की आपूर्ति मोहन नगर जोन में कराने के लिए उनका आंदोलन पिछले दो महीने से चल रहा है और इसके लिए वे ढाई लाख लोगों से अब तक हस्ताक्षर करा चुके हैं ।ढाई लाख और लोगों के हस्ताक्षर कराने के बाद यह ज्ञापन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योग...

डॉ.कर्ण सिंह ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति के अनावरण समारोह में आना स्वीकार किया

Image
केपी सिंह मिले डॉ. कर्ण सिंह से  गाजियाबाद (एसपी चौहान)। अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष केपी सिंह ने पूर्व विदेश मंत्री एवं पूर्व महाराजा जम्मू कश्मीर डॉक्टर कर्ण सिंह से दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में शिष्टाचार भेंट की। उन्हें वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति के अनावरण समारोह में वसुंधरा गाजियाबाद आने की प्रार्थना की तथा उनसे सहमति ली।         केपी सिंह ने बताया कि 29 अक्टूबर 2024 को तीन मूर्ति भवन नई दिल्ली स्थित समसामयिक अध्ययन केंद्र प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय में आयोजित सरदार वल्लभभाई पटेल व्याख्यान माला श्रृंखला के उद्घाटन व्याख्यान लाइफ एंड टाइम्स आफ सरदार वल्लभभाई पटेल के मुख्य वक्ता परम आदर्णीय डॉक्टर कर्ण सिंह जी थे। इस मौके पर उन्होंने डॉक्टर साहब को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति के अनावरण समारोह में वसुंधरा आने का निमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया।  केपी सिंह का सहयोग डॉक्टर साहब के निजी मुख्य सचिव  जीडी शर्मा ने  किया। इस मौके पर डॉक्टर साहब की पुत्री और पौत्र युवराज मृतांड...

कायस्थ समाज ने की चित्रगुप्त की पूजा अर्चना

Image
कायस्थ समाज ने धूमधाम के साथ की कलम दावत की पूजा साहिबाबाद (एसपी चौहान)। रविवार  को शिप्रा इंदिरापुरम में कायस्थ महासभा द्वारा  २१वे कलम दावत व श्री चित्रगुप्त पूजन समारोह का आयोजन किया।  यह आयोजन हर साल यम द्वितीया के दिन मनाया जाता है जिसमें कलम दावत व भगवान चित्रगुप्त की पूजा की जाती है। यह आयोजन शिप्रा रिवेरा इंदिरापुरम में संपन्न हुआ।         शिप्रा कायस्थ महासभा  के संयोजक अनुरंजन श्रीवास्तव ने बताया कि शिप्रा कायस्थ महासभा पिछले 20  वर्षों से कायस्थ समाज के इस महान पर्व का आयोजन बहुत हीं धूम धाम से करती आरही है।समारोह शनिवार 2 नवंबर के शाम से होकर सोमवार 4  नवंबर को भगवन श्री चित्रगुप्त की प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न होगा। इस दौरान अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें बच्चे, बुजुर्ग ,महिलाओं और बड़ों ने भाग लिया प्रतियोगिताओं में स्पोर्ट्स, ड्राइंग , डिबेट, कुइज़ , क्रिएटिव राइटिंग, सलाद मेकिंग , स्पीकिंग, कविता इत्यादि थीं ।पूजा के लिए भगवन श्री चित्रगुप्त जी की बड़ी प्रतिमा स्थापित की गई थी।  इस मौके पर कायस्थ प...