गंगाजल आंदोलन के समर्थन केे लिए आया धार्मिक संगठन आगे
गंगा वॉटर सप्लाई के समर्थन में धार्मिक संस्था भी आईं आगे साहिबाबाद(एसपी चौहान)। मोहन नगर जोन में पीने के पानी के लिए गंगाजल की मांग जोर पकड़ती जा रही है। सामाजिक और धार्मिक समिति इस अभियान में बढ़ चढ़कर सहयोग कर रही है। किन्नर समाज पहले ही अपना समर्थन व्यक्त कर चुका है। जानकारी के अनुसार श्री अय्यप्पा टेंपल सेवा संघम लाजपत नगर ने भी अपना हर तरह से सहयोग देने का वादा किया है। श्री अय्यप्पा टेंपल सेवा संघम बी ब्लॉक लाजपत नगर के मंदिर समिति के अध्यक्ष वीआरडी मेनन और महासचिव वीजे नायर और उनकी टीम ने मोहन नगर जॉन क्षेत्र में गंगाजल की सप्लाई के लिए आरडब्ल्यूए साहिबाबाद महासंघ द्वारा चलाए जा रहे अभियान का समर्थन किया है और ऐलान किया है कि उनका संगठन हर तरह से इस मांग के लिए चलाए जा रहे संघर्ष में सहयोग करेगा। साहिबाबाद आरडब्लूए महासंघ संस्था के संयोजक प्रमोद राणा का कहना है कि ट्रांस हिंडन जोन के मोहन नगर जोन गंगाजल के लिए अछूता रह गया है। जबकि वसुंधरा जोन में गंगाजल की आपूर्ति की जा रही है। ...