डीएवी राजेंद्र नगर में राष्ट्रीय खेल महोत्सव मनाया

डीएवी पब्लिक स्कूल, साहिबाबाद ने राष्ट्रीय खेलकूद दिवस मनाया साहिबाबाद (एसपी चौहान)। डीएवी पब्लिक स्कूल, राजेंद्र नगर साहिबाबाद ने सोमवार को मेजर ध्यानचंद स्मृति में राष्ट्रीय खेलकूद दिवस का आयोजन किया। इस अवसर पर प्रख्यात क्रिकेट खिलाड़ी और एक निजी इलेक्ट्रोनिक्स चैनल की क्रिकेट विशेषज्ञ कुमारी लतिका सांगवान मुख्य अतिथि थी। इस अवसर पर नारी सशक्तिकरण के आलोक में रस्साकसी एवम बालकों के लिए फुटबाल मैच का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ने टास उछालकर प्रतिस्पर्धा का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा एवम नुक्कड़ नाटक के द्वारा देश के प्रख्यात खिलाड़ियों के व्यक्तित्व विशेष को मुखर किया। विद्यालय के पर्धनाचार्य वीके चोपड़ा जी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए शिक्षा में खेलकूद की अनिवार्यता पर बल दिया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों का अनुसरण करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि देश में संभावनाओं का आभाव नहीं है आवश्कता है स...