समाज हित में केपी सिंह मिले क्षत्रिय नेताओं से
समाज हित में केपी सिंह ने की क्षत्रिय दिग्गजों से मुलाकात साहिबाबाद (एसपी चौहान)। अखंड राजपूताना सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष केपी सिंह ने क्षत्रिय समाज के हित में राजपूत समाज के दिग्गज और अग्रणी नेताओं से मुलाकात की। समाज का कल्याण कैसे हो इस विषय पर चर्चा हुई? इसके अलावा गाजियाबाद के वसुंधरा चौक पर स्थापित की जाने वाली वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति के संबंध में उन्होंने सहयोग मांगा। दिल्ली के लाजपत नगर में राष्ट्रीय निर्माण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर विक्रम सिंह से केपी सिंह ने मुलाकात की इस अवसर पर उनके साथ मध्य प्रदेश के ठाकुर भंवर सिंह राठौड़ विशेष रूप से उपस्थित थे। राजपूतों के सामाजिक और राजनीतिक उत्थान के संबंध में ठाकुर विक्रम सिंह से लंबी चर्चा हुई । इस मौके पर वसुंधरा गाजियाबाद में स्थापित की जाने वाली वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति के संबंध में भी चर्चा हुई। इसके लिए ठाकुर विक्रम सिंह ने उन्हें 11हजार रुपए का एक चेक प्रदान किया। राजपूत दिग्गजों को मानना था कि राजपूतों को अपनी सोच और जीवन पद्धति में बदलाव लाना होगा तथा ...