मानवता के बिना सेवा अधूरी

एसएसपी ने सड़क पर असहाय बैठे बुजुर्ग की, की मदद साहिबाबाद (एसपी चौहान)। 30 अप्रैल की शाम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद मुनिराज मोहन नगर चौराहे पर यातायात की व्यवस्था का जायजा ले रहे थे तभी उन्होंने देखा कि एक बुजुर्ग सड़क के किनारे असाय हालत में बैठे हैं।उन्होंने न केवल उनका हालचाल पूछा बल्कि मदद देने के लिए अपने अधीनस्थों को आदेश दिये। उन्होंने बुजुर्ग व्यक्ति को आटो में बिठाकर उसके गंतव्य तक पहुंचाया। किसी ने सच ही कहा है कि बिना मानवता की सेवा अधूरी है। मामला थाना साहिबाबाद क्षेत्रान्तर्गत मोहन नगर चौराहे का है। यहां पर एसएससी मुनिराज द्वारा यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया जा रहा था । इसी दौरान एसएसपी महोदय की नजर सड़क पर काफी देर से बैठे एक बुजुर्ग व्यक्ति पर पड़ी, जो काफी परेशान दिख रहे थे । एसएसपी ने बुजुर्ग व्यक्ति के पास जाकर उनसे बात की तथा उनकी परेशानी का कारण पूछा। बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा बताया गया कि उसे गरिमा गार्डन जाना है, उनके पास काफी सामान है लेकिन उन्हें कोई ऑटो वाला अपने ऑटो में नहीं बैठा र...