राजपूतों का इतिहास शौर्य और बलिदान का रहा है
मधी क्षेत्र राजपूत सभा ने मनाया20वां स्थापना दिवस साहिबाबाद(एसपी चौहान)। सेक्टर 1 वसुंधरा स्थित एक शिक्षण संस्थान में मधी क्षेत्र राजपूत सभा गाजियाबाद द्वारा अपना 20वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर समाज की अनेक हस्तियों को सम्मानित किया गया। यह आयोजन विशुद्ध रूप से पारिवारिक आयोजन था जिसका सामाजिक मिलन/भोजन के उपरांत समापन हो गया।इस अवसर पर मढ़ी क्षेत्र राजपूत सभा गाजियाबाद की एक स्मारिका का भी विमोचन हुआ। संस्था के अध्यक्ष राम औतार सिंह ने अपनी संस्था के उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह संस्था बिजनौर ,मुरादाबाद, अमरोहा तथा उधम सिंह नगर के मूल निवासियों से मिलकर बनी है जिसे मधी क्षेत्र कहा जाता है। संस्था से जुड़े लोग दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में निवास करते हैं और अपने कारोबार करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि राजपूतों का इतिहास शौर्य और बलिदान का रहा है और हमेशा से ही राजपूत ने अपनी देश की रक्षा के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया है। ...