राजपूत सभा साहिबाबाद का होली मिलन समारोह संपन्न

राजपूत सभा का रंगारंग होली मिलन समारोह संपन्न साहिबाबाद (एसपी चौहान)। राजपूत सभा साहिबाबाद का होली मिलन एवं वार्षिक समारोह रंगारंग आयोजन के बीच संपन्न हो गया। समारोह में समाज के गणमान्य और प्रबुद्ध लोगों के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्र की राजपूत महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर समाज की एक स्मारिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा भारत सरकार के उपसचिव एसके सिंह ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने समाज और बच्चों के भविष्य के लिए अगर कुछ करना है तो अपने बच्चों को कक्षा 6 और 9 के स्तर पर ऐसी तैयारियां करानी होगी जिससे वे सैनिक स्कूल में प्रवेश पा सकें। भारत सरकार की योजना सैनिक स्कूलों की संख्या बढ़ाने की है और यह काम निजी क्षेत्र को भी दिया जाना है। इसके अलावा नवोदय विद्यालय में प्रवेश की तैयारी कराएं और हर साल 100- 200 बच्चों को विद्यालय में प्रवेश करने का प्रबंध करें,जिससे कम खर्चे में समाज का निर्माण अच्छी तरह से किया जा सकेगा और यूपीएससी, आईआईटी तथा कैट जैसे प्रतिस्पर्धा पूर...