आईटीएस में नवांतुक छात्रों के लिए रंगारंग कार्यक्रम

आईटीएस के बीबीए- बीसीए के नवागंतुक छात्रों के लिए रंगारंग कार्यक्रम साहिबाबाद (एसपी चौहान) आईटीएस संस्थान मोहननगर के यूजी कैंपस में नवागंतुक बीबीए व बीसीए पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के लिए मोरक्को-ए-टैलेंट हंट 2021 का आयोजन किया गया I चाणक्य ऑडिटोरियम में एक दिवसीय कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं जैसे सिंगिंग, डांस, एक्टिंग, फैशन शो आदि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की बहुआयामी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना तथा छात्रों में एक नई ऊर्जा का संचार करना था I इस प्रतियोगिता मे बीबीए सत्र 2020-23 के लिए करणवीर सिंह को मिस्टर फ्रेशर एवं वंशिका शर्मा को मिस फ्रेशर के खिताब से नवाजा गया I इसी श्रंखला में बीसीए के शावेज़ सैफी मिस्टर फ्रेशर तथा ख़ुशी सिंह मिस फ्रेशर रहीं I मोक्ष पराशर मिस्टर टैलेंटेड एवं मुस्कान मिस टैलेंटेड रहे I बॉयज केटेगरी में वंश अरोरा को बेस्ट ऑउटफिट ऑफ़ द डे एवं सोनिया को गर्ल्स केटेगरी मे बेस्ट ऑउटफिट ऑफ़ द डे चुना गया...