सीबीएसई 10वीं का परीक्षा परिणाम देख छात्र और प्रबंधक दोनों खुश
सीबीएसई दशवीं का परीक्षा परिणाम देख छात्र और शिक्षक खुश
साहिबाबाद(एसपी चौहान)।
सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा के दसवीं का परिणाम देखकर लगभग सभी स्कूलों के छात्र और स्कूल प्रबंधन दोनों ही प्रसन्न हैं। डीएलएफ स्कूल, डीएवी स्कूल के अलावा स्वामी विवेकानंद स्कूल राजेंद्र नगर का शानदार परिणाम आया है। इसबार छात्र तथा शिक्षक दोनों पक्ष खुश हैं।
जानकारी के अनुसार डीएलएफ पब्लिक स्कूल राजेंद्र नगर का सीबीएसई दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। दसवीं बोर्ड परीक्षाओं में 90प्रतिशत और उससे अधिक कुल अंक प्राप्त करने वाले लगभग आधे छात्र रहे। स्कूल का परिणाम 100प्रतिशत रहा, 28 छात्रों ने कुल मिलाकर 95 प्रतिषत से अधिक अंक प्राप्त किए। छात्र सान्या तनेजा ने 98.4प्रतिशत अंक स्कूल टॉप किया है। ऋषित सिंह 97.8 और रबजोत सिंह ,व नव्या हकीम ने 97.6प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं।
डीएवी पब्लिक स्कूल राजेंद्र नगर का परिणाम शानदार रहा। स्कूल के विद्यार्थी अनीश प्रकाश ने 99 प्रतिषत अंक पाकर स्कूल को टॉप किया, प्रतिष्ठा मेहरा ने 98.6 प्रतिशत तथा अग्रिम शर्मा ने 98.4 ने अंक लेकर दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी कड़ी में रोहन साने 97.6 आहान पुष्कर राणा ने 97.4,आदविक गोयल ने97.2 तथा साहिल गुप्ता ने 97प्रतिषत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल के 63 विद्यार्थियों ने 90प्रतिषत अंक प्राप्त किए हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों को इसके लिए बधाई दी है।
स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है।
विद्यालय का परीक्षा परिणाम गत वर्ष की भांति शत प्रतिशत रहा। जिसमें स्नेहा ने 99.6प्रतिशत अंक प्राप्त कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया।वही ऋतु कुमारी ने99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा नेहा पलारिया 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्नेहा ने हिंदी में नूपुर जैन ने अंग्रेजी में ऋतु और स्नेहा ने गणित में नेहा पलारिया ने विज्ञान में सामाजिक विज्ञान में वत्सला शर्मा,कृतिका नेगी तथा आई टी में स्नेहा और ऋतु कुमारी ने 100प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
मीडिया प्रभारी ललिता त्यागी जी ने बताया कि विद्यालय में 20 विद्यार्थी 95 प्रतिशत से ऊपर रहे।47 विद्यार्थी 90 प्रतिशत से ऊपर रहे।150 विद्यार्थी 75 प्रतिशत से ऊपर रहे।100 विद्यार्थी 60 प्रतिशत से ऊपर रहे । और 21 विद्यार्थी 45 प्रतिशत से ऊपर रहे। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन और प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
साहिबाबाद(एसपी चौहान)।
सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा के दसवीं का परिणाम देखकर लगभग सभी स्कूलों के छात्र और स्कूल प्रबंधन दोनों ही प्रसन्न हैं। डीएलएफ स्कूल, डीएवी स्कूल के अलावा स्वामी विवेकानंद स्कूल राजेंद्र नगर का शानदार परिणाम आया है। इसबार छात्र तथा शिक्षक दोनों पक्ष खुश हैं।
जानकारी के अनुसार डीएलएफ पब्लिक स्कूल राजेंद्र नगर का सीबीएसई दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। दसवीं बोर्ड परीक्षाओं में 90प्रतिशत और उससे अधिक कुल अंक प्राप्त करने वाले लगभग आधे छात्र रहे। स्कूल का परिणाम 100प्रतिशत रहा, 28 छात्रों ने कुल मिलाकर 95 प्रतिषत से अधिक अंक प्राप्त किए। छात्र सान्या तनेजा ने 98.4प्रतिशत अंक स्कूल टॉप किया है। ऋषित सिंह 97.8 और रबजोत सिंह ,व नव्या हकीम ने 97.6प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं।
डीएवी पब्लिक स्कूल राजेंद्र नगर का परिणाम शानदार रहा। स्कूल के विद्यार्थी अनीश प्रकाश ने 99 प्रतिषत अंक पाकर स्कूल को टॉप किया, प्रतिष्ठा मेहरा ने 98.6 प्रतिशत तथा अग्रिम शर्मा ने 98.4 ने अंक लेकर दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी कड़ी में रोहन साने 97.6 आहान पुष्कर राणा ने 97.4,आदविक गोयल ने97.2 तथा साहिल गुप्ता ने 97प्रतिषत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल के 63 विद्यार्थियों ने 90प्रतिषत अंक प्राप्त किए हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों को इसके लिए बधाई दी है।
स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है।
विद्यालय का परीक्षा परिणाम गत वर्ष की भांति शत प्रतिशत रहा। जिसमें स्नेहा ने 99.6प्रतिशत अंक प्राप्त कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया।वही ऋतु कुमारी ने99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा नेहा पलारिया 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्नेहा ने हिंदी में नूपुर जैन ने अंग्रेजी में ऋतु और स्नेहा ने गणित में नेहा पलारिया ने विज्ञान में सामाजिक विज्ञान में वत्सला शर्मा,कृतिका नेगी तथा आई टी में स्नेहा और ऋतु कुमारी ने 100प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
मीडिया प्रभारी ललिता त्यागी जी ने बताया कि विद्यालय में 20 विद्यार्थी 95 प्रतिशत से ऊपर रहे।47 विद्यार्थी 90 प्रतिशत से ऊपर रहे।150 विद्यार्थी 75 प्रतिशत से ऊपर रहे।100 विद्यार्थी 60 प्रतिशत से ऊपर रहे । और 21 विद्यार्थी 45 प्रतिशत से ऊपर रहे। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन और प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
Comments
Post a Comment