बेलपत्र के पौधे लगाकर वसुंधरा को शिवमय बनाने की तैयारी

बेल पत्र के पौधों से वसुंधरा को शिवमय बनाने की तैयारी साहिबाबाद(एसपी चौहान)। प्रकृति रूपा भाई द्वारा संचालित शिवमय भारत मिशन के तहत अब वसुंधरा को बेलपत्र के पौधे लगाकर सेब में बनाने की तैयारी है। 25जुलाई से चलने वाला ओउम् नमः शिवाय संकीर्तन महायज्ञ और पौधारोपण वातावरण को स्वच्छ बनाने की दिशा में जारी है। प्रकृति भाई के नाम से मशहूर डीपी पांडे ने बताया कि प्रकृति पौधशाला में प्रकृति फ़ाउन्डेशन के द्वारा संचालित हो रहा है संकीर्तन पूरे 365दिनो तक चलेगा। इस दौरान एक लाख बेल पत्र के पौधे गाजियाबाद व नोएडा क्षेत्र में लगाये जायेंगे। धार्मिक ग्रुप से शिव जी को बेल पत्थर बहुत प्रिय है और उनकी पूजा में बेलपत्र चढ़ाए जाते हैं। इस कड़ी में उनका लक्ष्य गाजियाबाद को शिवमय बनाना है। साथ ही गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 7से सेक्टर 19तक शिवमय बनाना है। मंगलवार को इस संदर्भ में स्वीटी रैना मन्डल अध्यक्ष (शिवमय भारत ),वसुंधरा पश्चिम ,गाजियाबाद के माध्यम से इस क्षेत्र को शिवमय बनाने...